जो 5 मील पैदल चलकर विद्यालय सबसे पहले पहुँचता है, मैं वो हूँ...
जो क्लास में सबसे पिछले बेंच पर अकेला बैठता है,मैं वो हूँ...
सच बोलकर बार-बार जो प्रताड़ित होता है, मैं वो हूँ...
जो अपने ही चीजों को मांगने में संकोच करता है, मैं वो हूँ...
जो खुद के फ़ोन में खुद की एक भी तस्वीर नही रखता, मैं वो हूँ...
लाइन में लग कर घंटो अपनी बारी की प्रतीक्षा करता है, मैं वो हूँ...
दोस्तों का झुण्ड जिस लड़के का मज़ाक उड़ाते,आलोचना करते,जिसको फेलियर और अपने बीच का न समझते, मैं वो हूँ...
दोस्तों की पार्टी में सबसे पहले पहुँचता और जो सेल्फी में न आये, मैं वो हूँ...
कालेज में छात्रों का ग्रुप जिस छात्र को अंकल,दादा और ताऊ कह कर पुकारते हो, है,मैं वो हूँ...
परीक्षा में अपनी कलम और पैड ज़रुरात्मंदो को जो दे दे, मैं वो हूँ...
फूटपाथ पर रहने वाले लोगों से जो घंटो बातें करें, मैं वो हूँ...
दूसरों का काम करने के लिए अपने काम को जो भूल जाए, मैं वो हूँ...
स्वयं काम पूरा करके दुसरे / इच्छुक व्यक्ति को जो क्रेडिट दे, मैं वो हूँ...
अपना छाता दूसरों को दे खुद बारिश में भीग जाए, मैं वो हूँ...
अपनी आवश्यकता पूर्ति के लिए बार-बार जिसे बकरा बनाया गया, मैं वो हूँ...
उपरोक्त पंतियाँ पढ़ कर जो इमेज या जिस व्यक्ति के स्वरुप का चित्र
बना आपके मस्तिष्क में, मैं वो हूँ... !
Harshit M.Tripathi
Team Udan
उड़ान,द रियल स्टोरी शो@मैं भी कलाकार@मैं भी राइटर