उड़ान, द रीयल स्टोरी शो एक मोटीवेशनल डाक्यूमेंट्री एपिसोडिक सीरीज है,जिसके प्रत्येक एपिसोड में उन लोगों की रियल स्टोरी दिखाई जायेगी जो आर्थक रूप से कमज़ोर होने पर भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हर संभव कोशिश करते है, दिव्यांग जन जो अपने कार्य,लगन और मेहनत से लोगों को चकित कर रहे है, मेधावी विद्यार्थी, स्ट्रग्लर्स, एक लक्ष्य के साथ जीवन जीने वाले युवा, समाजसेवी जिन्होंने समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, अविस्वशनिय और सराहनीय कार्य करने वाले लोग, फूटपाथ पर पलने वाली जिंदगियां...