मार्टिन लूथर किंग कहते थे, अगर आप उड़ नहीं सकते हो तो दौड़ो, दौड़ नही सकते हो तो चलो और चल भी नही सकते हो तो रेंगो। लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो । लेकिन एक वक्त ऐसा भी आता है जब वक्त के काले घने कोहरे में आँखों को हाथ तक दिखाई नही देता और आँखों के सामने मंडराने लगते है अनगिनत-अनसुलझे सवाल और उन सवालों से जूझते हम और आप ।
दोस्तों, दशरथ मांझी बनना आसान नहीं होगा लेकिन अगर वो पहाड़ का सीना चीरकर एक रास्ता बना सकते है एक इतिहास गढ़ सकते है । तो हम और आप क्यों नहीं ? आखिर हम भी तो उसी हाड़ और मांस के बने है ।
विभाकर मिश्रा
Team Udan
उड़ान,द रियल स्टोरी शो
Video Created by- Gaurish Mathur & Team