कोई राह आसान नही है ना है कुछ भी मुश्किल,गर ललक है पाने की तो मंजिल मिलेगी निश्चित

Pages

11 October 2022

बेटी.....देश की शान ! (अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष )

प्यार से मम्मी-पापा कहती, अच्छी तरह लिख-पढ़ कर माँ-बाप का नाम रोशन करती, उनका बुढ़ापा आने पर निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा करती, सभी पर असीमित प्यार की वर्षा बरसाती-----।  ऐसी होती है बेटियाँ---।ज़िन्दगी के उच्चतम स्तर को प्राप्त कर, बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर देश का भविष्य संवारती------ऐसी होती है बेटियाँ।आसमान की उचाईयों को नापती, समुद्र की गहराइयों में गोता लगाती, सीमा पर दुश्मनों के दांत खट्टे करती, सेना का गौरव बढाती, नए-नए कीर्तिमान स्थापित करती, देश का सिर गर्व से ऊँचा करती---। ऐसी होती है बेटियाँ। क्रीडा क्षेत्र की प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक लाती, नए-नए अविष्कारों की खोज करती, अंतरिक्ष की सैर पर जाती, व्यवसाय की धरती पर कदम जमाती---। ऐसी होती हैं बेटियाँ । देश की राजनिति में नाम कमाती, विश्व पटल पर मष्तक ऊँचा करती, विश्व के प्रत्येक क्षेत्र में भारत की सफलता के झंडे गाड़ती और पुरुषो से अपनी सफलता का लोहा मनवाती---। ऐसी होती है बेटियाँ । कहीं इंदिरा गाँधी, कहीं इंदिरा नुई, तो कहीं कल्पना चावला, ममता बनर्जी, जया ललिता, प्रियंका, कमला हैरिस, मायावती, प्रियंका चोपड़ा आदि न जाने ऐसी कितनी ही अनुकरणीय व उदाहरणीय है हमारी बेटियाँ---।

इसलिए बेटियाँ सिर्फ माँ-बाप का या हमारा ही नही अपितु परिवार, समाज व समस्त भारत देश की शान और गर्व है ।और अंत में हमारी बेटी-हमारी शान-प्रतिष्ठा व हमारा सर्वोच्च गर्व है ।  

Team Udan 

दर्शना अर्जुन"विजेता"

उड़ान,द रियल स्टोरी शो