आपके आस-पास के लोग आपसे कहेंगे, ये काम आप से नही हो सकता । कुछ नही रखा इसमें । और ऐसी बहुत सी बातें जिनको सुनकर ऐसा लगेगा कि ये काम आप कर ही नही सकते । लेकिन यकीन मानीये उस कार्य को आपसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता । जिस कार्य को आपने चुना है जो सपने आपने देखा है उस पर सिर्फ आपका अधिकार और किसी का नही। ज़िन्दगी में कभी-कभी बहरा बनना ज़रूरी होता है । जीतने की ज़िद आपके अन्दर होगी तो रास्ते की सभी मुश्किलें आपको आसान लगने लगेगी । कार्य कठिन होते है पर हर कोई शुरुआत शून्य से ही करता है । उड़ान की सोच बहुत दूर की और ऊँची रखेंगे तो आपको विजेता बनने से कोई नही रोक सकता ।
विभाकर मिश्रा
Team Udan
उड़ान,द रियल स्टोरी शो
Video created by Gaurish Mathur & Team